Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsShibu Soren Tribal Degree College Hosts Successful UG Semester-6 Exams Without Malpractice

10 कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षा हुई

बोरियो में शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज में 10 अंगीभूत महाविद्यालय के यूजी सेमेस्टर-6 की प्रायोगिक और मौखिक परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुई। मनोविज्ञान के 154 और गृह विज्ञान के 15 परीक्षार्थियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
10 कॉलेजों की प्रायोगिक परीक्षा हुई

बोरियो, प्रतिनिधि। शिबू सोरेन जन जातीय डिग्री कॉलेज बोरियो में 10 अंगीभूत महाविद्यालय के यूजी सेमेस्टर-6 (सत्र 2021-24) का प्रायोगिक व मौखिक परीक्षा कदाचार मुक्त सम्पन्न हुआ। केन्द्राधीक्षक डॉ. प्रो. नजरूल इस्लाम ने बताया कि मनोविज्ञान के 154, गृह विज्ञान के 15 परीक्षार्थियों ने दोनों पालियों में परीक्षा दी। पहली बार विश्वविद्यालय ने शिबू सोरेन जनजातीय डिग्री कॉलेज को 10 अंगीभूत कॉलेज का परीक्षा केन्द्र बनाया है। पहली मॉडल डिग्री कॉलेज बना परीक्षा केंद्र

राजमहल, प्रतिनिधि। मुंडली स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज में बुधवार से बीसीए बीबीए सेमेस्टर टू (सत्र 2023 26 ) 2024 शुरू हुई। केंद्राधीक्षक प्राचार्य डॉ रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय ने मॉडल कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया। साहिबगंज कॉलेज और बीएसके कॉलेज (बरहरवा) का परीक्षा केंद्र मॉडल कॉलेज है। परीक्षा में कुल 35 छात्रों में 32 उपस्थित 3 अनुपस्थित रहे। मौके पर शिक्षक डॉ रमजान अली ,डॉ अमित कुमार, डॉ अरविंद पांडे कर्मी मोहन कुमार ,सुमित कुमार, प्रकाश, बबलू हेम्ब्रम , करमू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें