ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजसाहिबगंज के सात बच्चों को दिल्ली में कराया गया मुक्त

साहिबगंज के सात बच्चों को दिल्ली में कराया गया मुक्त

साहिबगंज | प्रतिनिधि साहिबगंज पुलिस ने दिल्ली में मानव तस्कर के जरिए झांसा देकर...

साहिबगंज के सात बच्चों को दिल्ली में कराया गया मुक्त
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 28 Jan 2021 03:27 AM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज | प्रतिनिधि

साहिबगंज पुलिस ने दिल्ली में मानव तस्कर के जरिए झांसा देकर काम करने भेजे गए सात बच्चे-बच्चियों को रेस्क्यू किया है। इनमें एक बच्चे व छह बच्चियां शामिल हैं। सभी बच्चों को दिल्ली की बाल संरक्षण समिति (सीडब्ल्यूसी) के सेल्टर होम में रखा गया है।

मुक्त कराए गए बच्चों को लाने के लिए जिले की एक पुलिस टीम दिल्ली गई है। वहां से जल्द ही इन बच्चों को यहां लाकर परिजनों को सौंपा जायेगा। बीते 23 जनवरी को एंटी ‘ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी ज्योत्सना महतो की नेतृत्व में बोरियो के मथियस पहाड़िया को लाने के लिए जिला पुलिस की एक टीम वहां गई थी। लेकिन पुलिस को कई और बच्चियों के वहां होने की बात सामने आई। इसपर दिल्ली पुलिस के सहयोग से पुलिस टीम ने छह और बच्चियों को रेस्क्यू किया। बाल संरक्षण समिति के द्वारा इन बच्चों को साहिबगंज पुलिस को सुपुर्द करने की प्रक्रिया चल रही है। संभवत: तीन-चार दिनों के भीतर यह सभी बच्चे साहिबगंज लौट आयेंगे।

क्या कहते हैं एसपी

दिल्ली में सात बच्चे को रेस्क्यू किया गया है। इन बच्चों को लाने के लिए एक पुलिस टीम को दिल्ली भेजा गया है। दो-तीन दिन में टीम बच्चों को लेकर लौट आयेगी।

-अनुरंजन किस्पोट्टा, एसपी, साहिबगंज

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें