ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजमौसमी बीमारी का प्रकोप, अस्पताल के ओपीडी में भीड़

मौसमी बीमारी का प्रकोप, अस्पताल के ओपीडी में भीड़

अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। खासकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चे, महिला, पुरुष मरीजों की लंबी कतार सुबह से अस्पताल...

मौसमी बीमारी का प्रकोप, अस्पताल के ओपीडी में भीड़
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 13 Sep 2018 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में इन दिनों मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की भीड़ देखी जा रही है। खासकर सर्दी, खांसी, बुखार आदि अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चे, महिला, पुरुष मरीजों की लंबी कतार सुबह से अस्पताल में लग रही है। बदलते मौसम के चलते इन दिनों क्षेत्र के लोग मौसमी बीमारी के शिकार हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन दिनों यहां लगभग प्रत्येक घर में एक या दो लोग मौसमी बीमारी से ग्रसित हैं।अस्पताल में डॉक्टरों की कमी : सरकार की ओर से स्वीकृत 22 में से महज पांच डॉक्टर यहां पदस्थापित हैं। ऐसे में मरीज का समुचित इलाज होना संभव नहीं हो पाता है। अनुमंडलीय अस्पताल में आउटडोर व इंडोर में इतनी संख्या में मरीज पहुंचने से उनका इलाज भगवान भरोसे होते हैं।मौसमी बीमार की दवा नहीं : मौसमी बीमारी की मुख्य दवा में से बच्चों और बड़े के लिए एक कफ सिरप व बच्चों की दस्त संबंधी दवा पिछले चार दिनों से उपलब्ध नहीं है। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है। इंडोर में मरीजों के लिए सलाइन व आवश्यक दवा उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें