चंद घंटों का मेहमान है 2024,होगा नए साल का स्वागत
साहिबगंज में नए साल 2025 के स्वागत के लिए लोग तैयारियों में जुट गए हैं। जश्न का दौर क्रिसमस से शुरू होकर जनवरी के पहले सप्ताह तक चलेगा। युवाओं ने खास तैयारी की है, जिसमें पटाखे, डीजे, और विभिन्न...

साहिबगंज। अंग्रेजी नववर्ष 2025 के आगमन में अब महज चंद घंटे बचे हैं। नए साल के स्वागत को लेकर साहिबगंज के लोगों ने जमकर तैयारी कर रखी है। कुछ लोग अभी से ही जश्न मनाना शुरू कर दिये हैं। वैसे क्रिसमस से ही यहां जश्न का दौर शुरू है। यह जश्न जनवरी के पहले सप्ताह तक चलता रहता है। मंगलवार की रात 12 बजने के बाद से जो जश्न चरम पर पहुंच जाएगा। एक जनवरी के स्वागत के लिए सभी अपने अपने तरह से तैयारी की है। जश्न का दौर मंगलवार की देरशाम से शुरू हो जाएगा। शहर के विभिन्न मोहल्ले व रेल कॉलोनियों में इसके लिए खासकर युवाओं ने खास तैयारी की है। इधर, सोमवार को भी यहां पहाड़ की तलहट्टी व गंगा विहार पार्क में सैर-सपाटे व पिकनित के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। खासकर बच्चों ने पार्क में जमकर मस्ती की। दरअसल,पहली जनवरी को यहां अधिकांश लोग पहाड़ी वादियों में झरना किनारे पहली जनवरी को आनंद मनायेंगे । बच्चे व महिलाएं गंगा विहार पार्क का भ्रमण करेंगे। कुछ लोग जिलेबिया घाटी, मोती झरना, शिवगादी, रक्सी स्थान, कन्हैया स्थान, राजमहल के एतिहासिक स्थलों, मंडरो फासिल्स पार्क, पतौड़ा झील आदि जाकर नव वर्ष पर सैर सपाटा करते आनंद लेंगे। इससे पहले मंगलवार की रात से ही जश्न का दौर शुरू हो जाएगा।
घड़ी की सुई 12 पर पहुंचते ही फूटने लेगेंगे पटाखे
शहर के विभिन्न मुहल्लों के युवाओं ने नए साल के स्वागत को लेकर खास तैयारी की है। जैसे ही मंगलवार की रात को घड़ी की सुई 12 पर पहुंचेगी,पूरा शहर पटाखों की आवाज से गूंज उठेगा। युवाओं की टोला सड़कों घूम-घूमकर पटाखे छोड़ेंगे और मस्ती करेंगे। यह क्रम देररात तक चलेगा। कुछ युवा अपने-अपने मोहल्ले की सड़कों पर चूना व रंग से हैप्पी न्यू ईयर व स्लोगन लिखेंगे।
डीजे पर युवाओं की टोली करेगी मस्ती
नए साल के स्वागत के लिए शहर के तमाम डीजे बुक पहले से हो चुके हैं। कुछ पिकनिक ग्रुप ने डीजे बुकिंग किया है। उसे पिकनिक स्पॉट पर ले जाकर बजा कर डांस, मस्ती, धमाल मचायेंगे। हालांकि प्रशासनिक स्तर से अधिक तेज आवाज वाले डीजे आदि पर रोक के कारण बीते साल पिकनिक स्पॉटों पर डीजे की तेज आवाज ना के बराबर सुनने को मिली थी।
हालांकि इसबार युवाओं की टोली फिर से डीजे की धून पर धमाल मचाने की तैयारी कर रखे हैं।
खूब बिकेंगे मिठाई-मटन-चिकन, भाव होगा तेज
हैप्पी न्यू ईयर पर मटन-चिकन आदि की खूब डिमांड रहेगी। इस दिन पिकनिक मनाने वालों के अलावा कई लोग अपने अपने घरों में मटन-चिकन बनायेंगे। मटन, चिकन वालों ने स्टॉक जमा कर लिया है। अधिक डिमांड होने पर इनके भाव सामन्य दिनों से अधिक रहेंगे। 700 से 750 रुपए तक मटन बिकने की उम्मीद है। मिठाई वाले कई वेराइटी के मिठाई का स्टॉक जुटा रहे हैं। शुद्ध शाकाहारी लोग पनीर, मशरुम का आर्डर देने में जूटे हैं । सभी अपने अपने स्तर से उस दिन विशेष भोजन बनाने की तैयारी में लगे हैं।
10 रुपए से लेकर एक हजार तक का केक
नए साल के पहले दिन केक, पेस्टी, ब्रेड, पिज्जा आदि की भी डिमांड रहेगी। शहर में संबंधित दुकानदारों से तैयारी की है। यहां बाजार में 10 रुपए से लेकर एक हजार तक का केक उपलब्ध है। केक दुकानदारों ने स्थानीय स्तर पर तैयार केक के अलावा बाहर से ब्रांडेड कम्पनी का भी केक पर्याप्त मात्रा में मंगवा रखा है। यहां के बाजार में सबसे अधिक कोलकाता से केक आता है। 70-75 रुपए में उपलब्ध कोलकाता के दिलीप केक की आज भी डिमांड है। पिकनिक जाने वाले लोग साथ में केक जरूरत ले जाते हैं। शहर के बाटा रोड पर सड़क किनारे केक की मौसमी दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया कि रोजाना 4-5 हजार रुपए का केक इस मौसम में बेच लेता है।
फोटो 4, बाटा रोड पर सजी केक की मौसमी दुकान।
बिहार से मस्ती के लिए पहुंचेंगे लोगों की हुजूम
न्यू ईयर पर शराब की सबसे अधिक खपत होती है। पहली जनवरी पर लाखों की शराब लोग गटक जायेंगे। एक अनुमान के मुताबिक करीब एक करोड़ की शराब बिकेगी। पहली जनवरी को लेकर शराब के शौकिन लोग अभी से स्टॉक जमा कर लिया है। उधर, पड़ोसी बिहार में शराबबंदी रहने से एक जनवरी को झारखंड की सीमा से सटे बिहार से सैकड़ों की संख्या लोग जिला के विभिन्न पिकनिक स्पॉट व अन्य दर्शनीय स्थानों पर आएंगे । ये लोग पिकनिक मनाने के बहाने यहां हुजूम में पहुंचेंगे। दिनभर रहकर मस्ती करने के बाद शाम को वापस लौट जाएंगे।
कई मायनों में साहिबगंज के लिए खास रहेगा नया साल
साहिबगंज। वर्ष 2025 कई मायनों में खास है। साल की शुरुआत बुधवार से होगी और समापन भी इसी दिन होगा। इस दिन एक नहीं, चार शुभ योग बन रहे हैं। साहिबगंज के लोगों के लिए कई प्रकार से शुभ रहेंगे यह साल। ज्योतिष दृष्टि से 2025 हर किसी के लिए अत्यंत शुभ माना जा रहा है। य् यहां के एक ज्योतिषाचार्य के मुताबिकज्ज्ज्प् बुधवार को नये साल की शुरुआत होगी। यह दिन भगवान गणेश को समर्पित है, जो सभी देवताओं में प्रथम पूज्य हैं। ऐसे में यह साल हर किसी के लिए मंगलकारी सद्धि होने वाला है। हर किसी के जीवन में नया उत्साह और नई उम्मीदें लेकर आएगा। उन्होंने बताया कि नये साल के दिन सुबह नींद से जगने के बाद स्नान करें और पीले रंग का वस्त्र धारण करें। एक चौकी पर गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करें। गंगाजल से उनका अभिषेक करें। सिंदूर का तिलक लगाएं और उन्हें लाल फूलों की माला अर्पित करें।
डिजिटल दुनिया में गुम हो गये नए साल के ग्रिटिंग्स कार्ड
साहिबगंज। डिजिटल जमाने में लोग अब अंग्रेजी नववर्ष पर लोगों को बधाई देने के लिए ग्रिटिंग्स कार्ड नहीं भेजते हैं। एक समय था जब नए साल आगमन से कई दिन पहले से ही ग्रिटिंग्स कार्ड भेजने की तैयारी में जूट जाते थे। इन कार्डों की खूब डिमांड रहती थी । समय के चकाचौंध व डिजिटलाइजेशन ने इसकी पहचान ही मिटा कर रख दी है। आधुनिक समय में लोग मोबाइल पर ही बधाई संदेश भेज कर परंपरा निभा देते हैं। अब बाजार में भी शायद ही किसी दुकान पर ग्रिटिंग्स कार्ड देखने को मिल जाए। चौक बाजार के एक दुकानदान ने बताया कि 2000 के बाद ग्रिटिंग्स कार्ड की डिमांड तेजी से घटती चली गई। पहले के समय संदेश देने के दौरान कई डिजाइन के आकर्षक कार्ड भेजा जाता था। कई नामी कंपनियों के कार्ड की डिमांड अधिक रहती थी। सबसे अधिक डिमांड उस समय आर्चिज के कार्डस की रहती थी। कुछ कार्ड फुलदार डिजाइन के तो कुछ कार्ड म्यूजिकल होते थे, जिसे खोलने पर काफी मधुर संगीत निकलते थे। लेकिन अब इनकी जगह मोबाइल के मैसेज, टवीटर, फेसबुक आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने ले ली है। अब लोग शुभकामना व बधाई देने के लिए डिजिटल हो गये हैं। मोबाइल पर अपनों को बधाई संदेश भेजते हैं तो सार्वजनिक रूप से फेसबुक, इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सभी के लिए बधाई संदेश जारी कर देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।