डीईओ ने की समीक्षा बैठक
साहिबगंज में जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ. दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में एक जूम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा कार्यक्रम 2025 और अपार आईडी बनाने की स्थिति पर चर्चा की गई। सभी प्रखंडों को निर्देशित...
साहिबगंज। जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. दुर्गानंद झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को एक जूम मीटिंग की गई। बैठक में जुड़े बीईईओ, बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी के साथ परीक्षा पर चर्चा-2025 कार्यक्रम को लेकर चर्चा करते उसकी समीक्षा की गई। इसके अलावा अपार आईडी बनाने की स्थिति आदि पर विस्तार से चर्चा करते कहा की सभी स्कूलों को अपने यहां के अधिकाधिक बच्चों का अपार आईडी बनाना है। अपार आईडी पर और विशेष जानकारी दी गई। बैठक में विद्यालयों से वर्ग 6 से 12 के बच्चों का पंजीयन अधिक से अधिक मात्रा में करने को सभी प्रखंडों को निर्देशित किया गया। अपार आईडी का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को प्रोत्साहित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।