जिला स्वास्थ समिति की बैठक में कालाजार अवार्ड के लिए राशि वितरण की अनुशंसा
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि सदर अस्पताल साहिबगंज...
जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सोमवार को समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बताया गया कि सदर अस्पताल साहिबगंज स्थित वॉयरोलॉजी लैब में लैब टेक्नीशियन की प्रतिनियुक्ति हो गई है।
आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के संचालन के लिए समन्वयक के रिक्त पद पर नियुक्ति के लिए स्क्रूटनी पर विचार विमर्श किया गया । इस पद के लिए मात्र दो आवेदन आए हैं । डिस्टिक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के लिए भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता के साथ विचार विमर्श किया गया। पूर्व की बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों के संचालन में प्रोत्साहन राशि एवं सेविका-सहिया की प्रोत्साहन राशि का भुगतान ससमय न करने पर संबंधित कर्मियों से शोकॉज मांगा गया था । समिति के सदस्यों एवं अध्यक्ष ने पूछे गए शोकॉज के जवाब की जांच की । जवाब संतोषजनक न रहने पर सर्वसम्मति से उनपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। स्वास्थ्य समिति की बैठक के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों के स्थानांतरण के लिए अभ्योदन पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया। मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम की अवधि विस्तार का अनुमोदन किया गया। आरबीएस के तहत विद्यालय के बच्चों की स्वास्थ्य जांच से संबंधित चर्चा हुई। इसके अलावा सीएचसी बोरियो में कालाजार उन्मूलन के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कालाजार अवार्ड की राशि के वितरण के लिए समिति द्वारा अनुशंसा की गई। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत वैसे कर्मी जो अपने कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं एवं कई दिनों से गैरहाजिर हैं, उन पर अग्रसर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी प्रभात कुमार बरदियार,सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, डीएसओ जयदीप तिग्गा,डीडब्ल्यूओ संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, आरवीएसके पदाधिकारी डॉ. थॉमस मुर्मू, डॉ विजय कुमार, मलेरिया पदाधिकारी डॉ. मोहन पासवान, डॉ. सती बाबू, डीपीएम अनिमा किस्कू आदि मौजूद थे।
