Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजRajmahal Sees Surge in Seasonal Illness Amid Weather Changes

अनुमंडल अस्पताल में मौसमी बीमारी के मरीज बढ़े

बदलते मौसम के कारण राजमहल और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मौसमी बीमारी का प्रकोप बढ़ रहा है। अनुमंडल अस्पताल में रोजाना औसतन 180 से 200 मरीज पहुंच रहे हैं, जिनमें उल्टी, दस्त और वायरल बुखार के मरीज...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 27 Aug 2024 11:04 AM
हमें फॉलो करें

राजमहल। बदलते मौसम के साथ क्षेत्र में मौसमी बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। जानकारी के अनुसार राजमहल व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पिछले तीन-चार दिनों से रोजाना ऐसे मरीज अनुमंडल अस्पताल के ओपीडी में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इनमें उल्टी, दस्त , वायरल बुखार आदि के मरीज अधिक होते हैं। औसतन 180 से 200 मरीज रोजाना ओपीडी में पहुंच रहे हैं। ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर देवेंदु बोस के अनुसार के अनुसार मौसमी बीमारी से संबंधित मरीज के लिए ओआरएस, स्लाईन समेत अन्य जरूरी दवाएं अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से मौसम में बदलाव होने से लगातार मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीज इलाज करने अस्पताल पहुंच रहे हैं। उल्टी दस्त के मरीजों को डायरिया का लक्षण भी हो सकता है। वैसे मरीजों को जरुरी सलाह भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें