Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsRain Brings Relief to Farmers in Kotolpokhar Amid Disrupted Daily Life
बारिश से किसानों को मिली राहत
कोटालपोखर और गुमानी क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन प्रभावित हुआ है। हालांकि, किसान खुश हैं क्योंकि बारिश से धान की फसल को राहत मिली है। किसानों का कहना है कि बारिश के अभाव में...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 4 Oct 2025 04:31 PM

कोटालपोखर। बीते दो दिनों से कोटालपोखर व गुमानी के आसपास क्षेत्र में रुक रुक हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वही इलाके के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं। किसान हिमांशु साहा, अरुण साहा, मो. क्युम ने बताया बारिश के अभाव में धान की फसल की हालत बहुत खराब हो गया थी। पानी के अभाव में धान की फसल मुरझाने लगे थे। अब इस बारिस से अब धान में बाली निकलने आदि में सहयोग होगा। इस बारिश से किसानों को काफी लाभ हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




