नियम तोड़ने वाले यात्रियों को 22,200 रुपये जुर्माना
बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर विशेष कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया, जिसमें बिना टिकट यात्रा, महिला बोगी में पुरुष यात्रियों, रेलवे ट्रैक पार करने, धूम्रपान और अस्वच्छता फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई...

बरहड़वा। रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को बरहड़वा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर विशेष कैंप कोर्ट का आयोजन किया गया। इस दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, महिला बोगी में सफर कर रहे पुरुष यात्री, रेलवे ट्रैक पार करने वाले, स्टेशन परिसर में धूम्रपान करने वाले तथा अस्वच्छता फैलाने वाले यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कैंप कोर्ट के माध्यम से नियम तोड़ने वाले यात्रियों से कुल 22,200 रुपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत पकड़े गए यात्रियों को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराएं।
न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि कैंप कोर्ट का उद्देश्य यात्रियों को त्वरित न्याय देना है, ताकि लोगों को दूर-दराज की अदालतों में भटकना न पड़े। मौके पर रेल न्यायालय के पेशकार बुद्धि नाथ मुर्मू, स्टेनो विपिन शुक्ला, शशिकांत, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जीआरपी थाना प्रभारी रामाशंकर प्रसाद सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं वॉलिंटियर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




