ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजछठ पूजा पर विभिन्न घाटों पर हुआ कार्यक्रम

छठ पूजा पर विभिन्न घाटों पर हुआ कार्यक्रम

मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर कहीं ग्रामीण तो कहीं छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा पर छठ घाट गंगा के तट पर भक्ति गीत संगीत व खेलकूद...

छठ पूजा पर विभिन्न घाटों पर हुआ कार्यक्रम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजTue, 01 Nov 2022 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

मंगलहाट। राजमहल प्रखंड के विभिन्न छठ घाटों पर कहीं ग्रामीण तो कहीं छठ पूजा समिति की ओर से छठ पूजा पर छठ घाट गंगा के तट पर भक्ति गीत संगीत व खेलकूद एवं विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकंडा नमामि गंगे घाट सत्संग कार्यक्रम किया गया, वहीं सरकंडा चौक के समीप काली स्थान के पास रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता तथा कसव (रायबाजार) में समिति की ओर से आर्केस्ट्रा, रिकॉर्डिंग डांस, खेलकूद समेत विभिन्न कार्यक्रम स्थल में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजेश मंडल ने दीप जलाकर तो कहीं फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इधर, कन्हैया स्थान (कमलैन बगीचा) में गंगा विहार नौका प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी को मुखिया प्रतिनिधि दुर्गा मंडल व वार्ड सदस्य तथा समिति के सदस्य ने विजेता प्रतिभागी को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। मौके पर आनंद मंडल, बिंदेश्वरी यादव, हरिदास मंडल, अमित मंडल, हरि महाल्दार, संजय मंडल, परमानंद मंडल, अजय मंडल, आदि जनप्रतिनिधि सहित सदस्य उपस्थित थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें