ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजबंधक महिला को बरहरवा से पुलिस ने मुक्त कराया

बंधक महिला को बरहरवा से पुलिस ने मुक्त कराया

बरहरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर से पुलिस ने बंधक बनाई गई महिला को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में अबतक किसी भी पक्ष ने थाना में लिखित शिकायत...

बंधक महिला को बरहरवा से पुलिस ने मुक्त कराया
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 27 Dec 2021 02:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बरहरवा थाना क्षेत्र के दुर्गापुर से पुलिस ने बंधक बनाई गई महिला को सकुशल मुक्त करा लिया है। इस मामले में अबतक किसी भी पक्ष ने थाना में लिखित शिकायत नहीं की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में प्रेम प्रसंग में अंतरजातीय विवाह के मसले पर उत्पन्न विवाद में बरहरवा थाना क्षेत्र से आए युवती के कतिपय परिजनों ने युवक पक्ष के घर पर जमकर हंगामा व मारपीट की थी। इस घटना में युवक की भाभी घायल हो गई थी। युवक के परिजनों ने युवक की मां को बंधक बनाकर ले जाने का आरोप बीते रविवार की शाम को लगाया गया था। इसबीच थाना प्रभारी प्रणीत पटेल ने बताया कि प्राप्त शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की मां को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। महिला या उनके परिवार के किसी व्यक्ति ने इस संबंध में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े