दावा: तमाम पिकनिक स्पॉटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम
राजमहल में नए साल के अवसर पर पुलिस ने ऐतिहासिक स्थलों और पिकनिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया और सुरक्षा कर्मियों को दिशा...

राजमहल, प्रतिनिधि। अंग्रेजी नए साल को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न ऐतिहासिक धरोहर व पिकनिक स्पॉटों पर पुलिस की पैनी नजर है। थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने सोमवार को प्रखंड के बाराद्वारी, जामा मस्जिद, कन्हैया स्थान इस्कॉन मंदिर, सिंघी दलान,मंडई स्थित पगली दुर्गा मंदिर समेत अन्य जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वहां पहले से तैनात सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि दिसंबर और जनवरी में पश्चिम बंगाल, बिहार के अलावा राज्य के विभिन्न जिलों से सैलानी यहां घूमने और पिकनिक के लिए पहुंचते हैं। उनलोगों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इन सभी जगह का विशेष निरीक्षण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।