Police Crack Down on Illegal Mahua Liquor Sale and Arrest Suspect अवैध महुआ शराब बेचने में एक गिरफ्तार, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsPolice Crack Down on Illegal Mahua Liquor Sale and Arrest Suspect

अवैध महुआ शराब बेचने में एक गिरफ्तार

राजमहल थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बेचने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जामनगर निवासी कमल दास को 20 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। मुंबई पुलिस भी जाली नोट मामले में आरोपी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 5 Oct 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
अवैध महुआ शराब बेचने में एक गिरफ्तार

राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने के मामले में पुलिस ने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जामनगर में अवैध रूप से महुआ शराब बेचा जा रहा है। जिसे लेकर टीम गठित कर छापेमारी की गई। उसी के दौरान जामनगर निवासी कमल दास को 20 लीटर अवैध देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। आरोपी की तलाश में राजमहल पहुंची मुंबई पुलिस राजमहल, प्रतिनिधि। मुंबई पुलिस जाली नोट मामले के आरोपी की वारंट तामिला कराने को लेकर रविवार को राजमहल पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार मुंबई के पाईदूनी थाना पुलिस राजमहल पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के मानसिंघा गांव में छापेमारी किया। मुंबई पुलिस घटना को लेकर 2015 में प्राथमिक ही दर्ज की गई थी। अनुसंधान के क्रम में मुंबई पुलिस को राजमहल थाना क्षेत्र के एक आरोपी की संलिप्तता की जानकारी मिली तब से तलाश में राजमहल पहुंची है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सफलता नहीं मिली थी मार-पीट मामले में 14 पर केस,एक को भेजा जेल मंडरो। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के महादेवरण गांव में बीते दिन दो पक्षों में हुए मार-पीट मामले में मिर्जाचौकी थाना में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। पहले मामले में महादेवरण की गौरी देवी ने सनोज नौनिया सहित सात लोगों पर मार-पीट कर घायल करने एवं लज्जा भंग करने का प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही दुसरे पक्ष की रेखा मसोमात ने भी मार-पीट कर घायल करने के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। वहीं मामले के एक आरोपी सनोज नौनिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।