315 ग्राम गांजा के साथ युवक गिरफ्तार, जेल
राजमहल के राधा नगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला गांव में पुलिस ने शुक्रवार रात छापेमारी कर एक युवक को 315 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया। एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि युवक अवैध रूप से...
राजमहल, प्रतिनिधि। राधा नगर थाना क्षेत्र के मनिहारी टोला गांव में बीते शुक्रवार की रात पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को 3 सौ 15 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त बातों की जानकारी शनिवार को एसडीपीओ कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता कर बताया। उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान को गुप्त सूचना मिली थी कि मनिहारी टोला गांव में एक युवक के द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचा जा रहा है। जिसे लेकर विमलेश कुमार त्रिपाठी एसडीपीओ राजमहल, और जयंत कुमार तिवारी बीडीओ, उधवा के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया।
छापेमारी दल के द्वारा मनिहारी टोला गांव में शुक्रवार की रात लगभग 8.45 बजे मनिहारी टोला निवासी सरवन मंडल के पान की गुमटी तलाशी लेने के दौरान गिनती से 12 गांजा का पुड़िया, लगभग 23 ग्राम और गुमटी से सटे सरवन मंडल के घर से काला प्लास्टिक से 292 ग्राम भांज कुल 315 ग्राम गांजा बरामद किया गया।एक इलेक्ट्रॉनिक वेट मशीन, लगभग 100 पीस मिट्टी का चिलम आदि बरामद किया और सरवन मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे आईपीसी के सुसंगत धारा के तहत एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्वास्थ जांच और न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया। छापेमारी दल में राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ,ए एस आई रवि शंकर झा,ए एस आई सुबोध कुमार, विनोद टुडू, रामविलास पासवान आदि अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।