ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजजाम से रोजाना परेशान होते राजमहल के लोग

जाम से रोजाना परेशान होते राजमहल के लोग

शहर के बीचोबीच गुजरने वाले एनएच 80 पर रोजाना जाम लगती है । इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसकर कई बार विद्यार्थी विलम्ब से स्कूल पहुंचते हैं तो कर्मचारी सही समय पर दफ्तर...

जाम से रोजाना परेशान होते राजमहल के लोग
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजTue, 19 Jun 2018 12:37 AM
ऐप पर पढ़ें

शहर के बीचोबीच गुजरने वाले एनएच 80 पर रोजाना जाम लगती है । इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम में फंसकर कई बार विद्यार्थी विलम्ब से स्कूल पहुंचते हैं तो कर्मचारी सही समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पाते हैं। जानकारी के अनुसार नया बाजार मोड़, शरण पार्क व निबंधन कार्यालय के पास ,मुख्य बाजार गांधी चौक, स्टेशन चौक, कासिम बाजार और तीनपहाड़ मोड़ पर रास्ते की चौड़ाई कम होने से रोजाना जाम लगती है।सकरी सड़क के चलते आए दिन स्कूल के विद्यार्थियों को साइकिल लेकर गुजरने के क्रम में दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है। इन जगहों पर ट्रैफिक व्यवस्था नहीं है। इस वजह से वाहन चालक मनमर्जी से गाड़ी चलाते हैं। जाम लगने का एक और कारण शहर में कोई बाईपास नहीं होना है। जाम के चलते ही पिछले दिनों गांधी चौक के पास पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी थी। इससे नया बस्ती का एक व्यक्ति घायल हो गया था। उनके समर्थन में स्थानीय लोगों ने करीब आधा घंटे तक सड़क जाम रखा था। लोगों का कहना है कि अगर जल्द इस समस्या का हल नहीं निकाला तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसबीच थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस बल की कमी है । इसलिए ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रण करने में परेशानी होती है । जल्द ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें