ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजबकाया वेतन का जल्द हो भुगतान

बकाया वेतन का जल्द हो भुगतान

झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएसई को ज्ञापन सौंप शिक्षक-शिक्षिकाओं के सातवें वेतन पुनरीक्षण के बकाए राशि की मांग की...

बकाया वेतन का जल्द हो भुगतान
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 19 Jul 2018 09:19 PM
ऐप पर पढ़ें

झारखंड अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ ने डीएसई को ज्ञापन सौंप शिक्षक-शिक्षिकाओं के सातवें वेतन पुनरीक्षण के बकाए राशि की मांग की है। संघ के जिला सचिव विधुनाथ आचार्य ने ज्ञापन में कहा है कि विभाग ने 31 जुलाई तक वर्ष 2018-19 के पुनरीक्षित वेतन के बकाए का भुगतान का आदेश दिया है। लेकिन इसे लेकर निकासी व व्ययन पदाधिकारी व स्थापना प्रभारी इस दिशा में कोई आदेश-निर्देश नहीं मिलने की बात कह कर टाल-मटोल कर रहे हैं। विभाग ने 10 अगस्त तक वेतन मद में कितनी राशि की जरूरत है इसकी रिपोर्ट निदेशालय में जमा करने का निर्देश दिया है। दोनों काम में डीडीओ व स्थापना प्रभारी लापरवाही बरत रहे हैं। संघ ने इस दिशा में अविलंब कार्रवाई के लिए डीडीओ को निर्देश देने की मांग की है।इश्तेहार चिपकाया: उधवा। जाली नोट मामले में आंध्र प्रदेश पुलिस ने उधवा के पियारपुर में एक आरोपी के घर इश्तेहार चिपकाया। वहां के महारानी थाना के इंस्पेक्टर एम सुदर्शन राव यहां आए हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें