द्वितीय शिक्षक-अभिभावक बैठक का विशेष आयोजन
बोरियो में राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर 8-13 सितम्बर के बीच सभी विद्यालयों में द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य 6-18 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन बढ़ाना और ड्रॉप...

बोरियो, प्रतिनिधि। राज्य परियोजना निदेशक के निर्देश पर सभी विद्यालयों में द्वितीय शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन 8-13 सितम्बर के बीच करने का निर्देश जारी किया है। निदेशक के निर्देश पर बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा ने सभी स्कूल प्रधान को बैठक आयोजित करने को कहा है। 6-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का विद्यालय में नामांकन एवं उनकी 12 वीं तक की शिक्षा पूर्ण कराने एवं ड्राप आउट बच्चों को स्कूल तक लाने के उद्देश्य से पीटीएम बैठक का आयोजन होगा। बैठक में क्षेत्र के सांसद, विधायक एवं जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति बेठक में होगी। बैठक का एक मात्र उद्देश्य विद्यालयों में सहज वातावरण का निर्माण, 5-18 आयु वर्ग के सभी बच्चों का नामांकन एवं उपस्थिति के साथ शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक विकास हेतु पहल करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




