अस्पताल के शौचालय से बरामद नवजात की मौत
साहिबगंज। सदर अस्पताल के शौचालय से बरामद नवजात की मौत शुक्रवार की रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। डॉक्टर के अनुसार नवजात शुक्रवार...
साहिबगंज। सदर अस्पताल के शौचालय से बरामद नवजात की मौत शुक्रवार की रात करीब 11 बजे इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई। डॉक्टर के अनुसार नवजात शुक्रवार की देरशाम तक ठीक था। डॉक्टर लगातार नवजात की जांच कर रहे थे। अचानक रात 11 बजे रात को नवजात ने दम तोड़ दिया। कुछ लोग इसे लेकर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हंै। अस्पताल सूत्रों के अनुसार नवजात ने गंदगी खा लिया था। इसके बावजूद किसी ने उसे बाहर रेफर नहीं किया। चाइल्डलाइन टीम के अनुसार शुक्रवार की शाम बच्चे की देखने के लिए अस्पताल पहुची तो नवजात की हालत ठीक बताया गया। उधर नवजात के शव का पोस्टमार्टम कराने के प्रक्रिया देरशाम तक जारी थी। इसबीच डीसी रामनिवास यादव ने नवजात की मौत की जांच अपर समाहर्ता से कराने की बात कही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कहीं कोई लापरवाही हुई होगी तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।