मिर्जाचौकी में गायत्री महायज्ञ में हुए विभिन्न संस्कार
मिर्जाचौकी में दुर्गा मंदिर प्रांगण में 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया। तीसरे दिन हवन यज्ञ के साथ विभिन्न संस्कारों का आयोजन हुआ। यज्ञ मंडप में भगवान शिव और माता गायत्री की...

मिर्जाचौकी में गायत्री महायज्ञ में हुए विभिन्न संस्कार मंडरो। मिर्जाचौकी दुर्गा मंदिर प्रांगन में जारी 24 कुण्डीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ को लेकर गुरुवार को तीसरे दिन भी हवन यज्ञ के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के संस्कार का आयोजन हुआ। यज्ञ मंडप में बने भगवान शिव, माता गायत्री सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित किया गया है। गायत्री परिवार के मुख्य प्रवचन कर्ताओं ने युग संगीत एवं प्रवचन का आयोजन किया । मौके पर गायत्री परिवार के प्रखंड समन्वयक सुप्रिया वर्णवाल,हरिहर मंडल,श्यामनंदन सिंह, राजकिशोर मंडल, सुनील भगत,राजीव जायसवाल,प्रमोद गुप्ता, दिलीप चौरसिया, रामप्रवेश यादव,बालेश्वर भगत,रंजित वर्णवाल सहित दर्जनों की संख्या में गायत्री परिवार के सदस्यगण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।