ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजक्राइम कंट्रोल के लिए बरहड़वा में की बैठक

क्राइम कंट्रोल के लिए बरहड़वा में की बैठक

अपराध पर आमजनों के सहयोग से ही अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त बातें योगदान के बाद बुधवार को पहली बार बरहड़वा थाना पहुंचे एसपी हृदीप पी जर्नादन ने पब्लिक मीट में कही है। एसपी ने कहा कि कोई भी सूचना वे...

क्राइम कंट्रोल के लिए बरहड़वा में की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 31 May 2018 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

अपराध पर आमजनों के सहयोग से ही अंकुश लगाया जा सकता है। उक्त बातें योगदान के बाद बुधवार को पहली बार बरहड़वा थाना पहुंचे एसपी हृदीप पी जर्नादन ने पब्लिक मीट में कही है। एसपी ने कहा कि कोई भी सूचना वे उनके वाट्सअप पर दे सकते हैं। थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि आमजनों से मधुर संबंध बनाएं। बैठक में लोगों ने ट्रैफिक समस्या को एसपी के समक्ष रखा । एसपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से इस बावत सुझाव मांगे । उन्होंने थाना प्रभारी से कहा कि चौक-चौराहे व नास्ते की दुकान, ढाबे हो या लॉज किसी भी सार्वजनिक स्थल पर मद्यपान पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इसकी जांच वे स्पेशल टीम से करवाएंगे । सार्वजनिक स्थलों पर मद्यपान करते पाया गया तो पहले थाना प्रभारी नपेंगे। एसपी ने बताया कि बरहड़वा में भी जल्द एसडीपीओ की पदस्थापन होगी। मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामल दास, उपाध्यक्ष लोकेश कुशवाहा, पुलिस निरीक्षक उपेंद्र राय, जिप सदस्य अशोक दास, पार्षद ललिता देवी, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, सांसद प्रतिनिधि अब्दुल कादिर, बीस सूत्री जिला सदस्य कुशमाकर तिवारी, रिंकू शेख, अनुभव भगत, शहनबाज नाशीर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें