ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजदिल्ली में होगी गंगा ग्राम प्रोडक्ट की मार्केटिंग

दिल्ली में होगी गंगा ग्राम प्रोडक्ट की मार्केटिंग

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा ग्राम योजना के तहत गंगा तटों पर स्थित गांव में सरकार के प्रोत्साहन से जैविक खादों से खेती कर उत्पादित फल, सब्जी व अनाज का मार्केटिंग दिल्ली सहित अन्य...

दिल्ली में होगी गंगा ग्राम प्रोडक्ट की मार्केटिंग
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 03 Nov 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा ग्राम योजना के तहत गंगा तटों पर स्थित गांव में सरकार के प्रोत्साहन से जैविक खादों से खेती कर उत्पादित फल, सब्जी व अनाज का मार्केटिंग दिल्ली सहित अन्य महानगरों में होगी। उन्होंने कहा कि इस योजना से जुड़े़ लोग रोजगार व आर्थिक रूप से मजबूत हो सकेंगे। प्रोडक्ट के मार्केटिंग के लिए उनके माध्यम से सहायता की जाएगी। गंगा स्वच्छता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री उमा भारती, विधायक अनंत कुमार ओझा, पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के सचिव परमेश्वरण अय्यर, पेयजल व स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार की सचिव आराधना पटनायक, स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक अमित कुमार को जिला प्रशासन की ओर से पौधा भेंट कर स्वागत किया गया।बांस काटने में स्वीकृति जरूरी नहीं : केंद्रीय मंत्री ने कहीं की पूरे देश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध है। ऐसे में बांस की टोकरी, डालिया आदि बनाकर सुविधा मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। पूर्व में बांस काटने के लिए पर्यावरण से स्वीकृति लेनी पड़ती थी। अब बिना स्वीकृति के लोग बांस काट सकेंगे, ताकि बांस से टोकरी व डलिया बनाकर लोग रोजगार से जुड़़ सकें व उपयोग करने में सुविधा होगी।गंगा ग्राम मॉडल गांव का उद्घाटन : कार्यक्रम स्थल पर बने गंगा ग्राम के मॉडल गांव का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री उमा भारती व विधायक अनंत कुमार ओझा ने संयुक्त रूप से किया। इसके बाद अतिथियों ने गंगा ग्राम के बने मॉडल गांव का निरीक्षण किया। इस मॉडल के माध्यम से गंगा की स्वच्छता, शौचालय निर्माण, कचरा प्रबंधन व शवदाह गृह निर्माण दर्शाया गया था। गंगा ग्राम के सदस्यों से कार्य की जानकारी भी ली।सदस्यों को सम्मान, कीट का वितरण : गंगा स्वच्छता सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने स्वच्छ भारत मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जल सहिया सारिका मंडल, मुखिया कनक लता देवी, गंगा ग्राम के सदस्य विनोद कुमार, वनरक्षी मदन मोहन मिश्रा को सम्मानित सर प्रशस्ति पत्र दिया। वहीं कचरा प्रबंधन , बॉस मशीन किट वह मधुमक्खी पालन से जुड़े कीट का वितरण वन सुरक्षा समिति व स्वयं सहायता समूह के बीच किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें