पहाड़िया गांव में लगा स्वास्थ्य शिविर
बोरियो में, सीएचसी के अंतर्गत मलेरिया से प्रभावित गांव अमरपुर में डॉ. बिनोद कुमार के नेतृत्व में चिकित्सा टीम ने मलेरिया सर्वे और घर-घर फीवर सर्वे किया। ग्रामीणों को मच्छरदानी का उपयोग, सफाई, ताजा...

बोरियो, प्रतिनिधि। सीएचसी के तहत मलेरिया से प्रभावित अति दुर्गम पहाड़ी गांव अमरपुर में बुधवार को चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बिनोद कुमार के नेतृत्व में लगाया गया। मौके पर मलेरिया मास सर्वे,घर- घर फीवर सर्वे भी किया गया। मेडिकल टीम ने बुखार पीड़ित ग्रामीणों की मलेरिया जांच की। लोगों को अपने घर के आस -पास साफ- सफाई रखने, प्रत्येक दिन मच्छरदानी लगा कर सोने, ताजा और गर्म खाना खाने, पानी को उबाल कर ठंडा कर पीने, किसी को भी बुखार होने पर तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर खून की जांच करवाने आदि की सलाह दी। मौके पर एमटीएस मनोहर पंडित, फार्माशिष्ट मनीष कुमार , एमपीडब्ल्यू संजय , साहिया साथी यशोदा देवी, सहिया मेरी किस्कू आदि थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।