Maheshpur Team Wins Five-Day Cricket Tournament in Barhet पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महेशपुर टीम विजेता, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMaheshpur Team Wins Five-Day Cricket Tournament in Barhet

पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महेशपुर टीम विजेता

पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल महेशपुर टीम ने जीता। गुमानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए, जबकि महेशपुर ने 6 विकेट से लक्ष्य का पीछा किया। विजेता टीम को 50 हजार नकद और एक बड़ा कप...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 26 Dec 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on
पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महेशपुर टीम विजेता

पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में महेशपुर टीम विजेता बरहेट। प्रखंड क्षेत्र के हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को स्टार क्लब बरहेट द्वारा आयोजित पांच दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया। कुल 16 टीम ने भाग लिया था। सभी टीमों को मात देते हुए बेहतर प्रदर्शन कर गुमानी तथा महेशपुर की टीम फाइनल पहुंचा। गुरुवार को दोनो टीम ने फाइनल मुकाबला हुआ। गुमानी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। गुमानी टीम ने 7 विकेट खोकर 87 रन बनाया। बदले में महेशपुर टीम ने लक्ष्य को पीछा करते हुए 6 विकेट से फाइनल मुकाबला जीता। खेल समापन के बाद फाइनल मुकाबला में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पंचायत समिति सदस्य रेजाउल रहमान ने राज को एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार पंचायत समिति सदस्य आरिफ अंसारी ने महेशपुर टीम के सूरज दिया गया। विजेता टीम को 50 हजार नकद और बड़ा कप बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुजिबुर रहमान ने टीम के कप्तान सौरव को सौंपा। वहीं उप विजेता टीम को युवा समाजसेवी एजाज अंसारी ने 40 हजार रुपया नकद और एक बड़ा कप टीम के कप्तान अक्षय को सौंपा। मंच का संचालन फखरुद्दीन अंसारी ने किया। मौके पर स्टार क्लब के अध्यक्ष अफसार अंसारी, मुकर्रम अंसारी, जाबिर अंसारी, अंजार आलम, लाडला, प्रभात भगत आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।