Madarsa Teachers Union Meets Education Officials for Student Support मदरसा शिक्षकों ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsMadarsa Teachers Union Meets Education Officials for Student Support

मदरसा शिक्षकों ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन

उधवा में मदरसा शिक्षक संघ ने डीएसई और डीईईओ से मिलकर मदरसा के छात्रों के लिए साइकिल, किताब-कॉपी, बैग और डेस्क-बेंच की मांग की। संघ ने बताया कि स्कूलों की तुलना में मदरसा के छात्रों के साथ भेदभाव किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 12 Sep 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
मदरसा शिक्षकों ने डीएसई को सौंपा ज्ञापन

उधवा। मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मो अलाउद्दीन के नेतृत्व में शिष्टमंडल शुक्रवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएसई व डीईईओ से मिला। संघ ने डीएसई से मदरसा में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए साइकिल, पोषक, किताब-कॉपी, बैग और डेस्क-बेंच के लिए मिलकर मांग-पत्र सौंपा। इस दौरान मदरसा शिक्षक संघ ने बताया कि स्कूल के तुलना में मदरसा के छात्र-छात्राओं के साथ भेदभाव व्यवहार किया जाता है। मदरसा में सिर्फ एमडीएम व कल्याण विभाग से छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति मिलती है। इस संबंध में डीएसई कुमार हर्ष ने बताया कि किताब-कॉपी, बैंग अगले वित्त वर्ष से मिल जाएगा। डेस्क-बेंच के लिए उपायुक्त को रिपोर्ट भेजी जाएगी।

वहीं मदरसा शिक्षक संघ डीईओ से मिलकर वेतनमान की समस्या को लेकर मिला। मौके पर प्रधान मौलवी मौलाना गयासुद्दीन, अब्दुल हन्नान, मो.इसाहक, मो.सुजाउद्दीन, खुर्शीद आलम, नजीम खान, मो नफील, शेख अब्दुल्ला, अनीकुल इस्लाम, अब्दुल मन्नान, अब्दुल वहीद आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।