ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजकन्हैया स्थान में बिताऊंगी जीवन का अंतिम समय

कन्हैया स्थान में बिताऊंगी जीवन का अंतिम समय

कन्हैया नाट्यशाला में जीवन का अंतिम समय बिताने की इच्छा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने फिर दोहराई है। इसबार उन्होंने राजमहल के चरवाहा मैदान में शनिवार को आयोजित गंगा स्वच्छता सम्मेलन के मंच से यह बात...

कन्हैया स्थान में बिताऊंगी जीवन का अंतिम समय
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 03 Nov 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कन्हैया नाट्यशाला में जीवन का अंतिम समय बिताने की इच्छा केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने फिर दोहराई है। इसबार उन्होंने राजमहल के चरवाहा मैदान में शनिवार को आयोजित गंगा स्वच्छता सम्मेलन के मंच से यह बात कही हैं। दो साल पहले जब सुश्री भारती यहां बतौर गंगा मंत्री नमामि गंगे परियोजना का शुभारंभ करने आई थीं, उस वक्त भी कन्हैया स्थान में कुटिया बनाकर रहने की बात कही थीं। मंत्री उमा भारती के बार-बार कहने के कई मायने निकाले जा रहे हैं। यहां के लोगों की जुबान पर चर्चा है कि क्या सचमूच उमा भारती यहां अपने जीवन का अंतिम समय बिताना चाहती हंै ? उमा भारती यहां पहले भी लालकृष्ण आडवाणी के साथ चुनाव प्रचार में कई बार आ चुकी थीं। उमा भारती उस वक्त साहिबगंज के मनोरम दृश्य व यहां की राजनीति से काफी प्रेरित हुई थीं। उमा भारती ने दो साल पहले जब कन्हैयास्थान आईं तो उस वक्त उन्होंने स्थानीय विधायक अनंत कुमार ओझा को कन्हैया स्थान को विकसित करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा था कि दोबारा जब यहां आए तो उनके सुझाव को धरातल पर दिखना चाहिए। विधायक श्री ओझा ने अपने निधि से करीब 17 लाख रुपए खर्च कर वहां कई विकास काम करवाए हंै। केन्द्रीय मंत्री शनिवार को कन्हैया स्थान परिसर को देख संतोष व्यक्त किया ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें