ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजरेलवे संबंधी मांगों को लेकर झाविमो का धरना

रेलवे संबंधी मांगों को लेकर झाविमो का धरना

झाविमो की जिला समिति की ओर से सोमवार को बरहड़वा रेलवे स्टेशन परिसर में 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया...

रेलवे संबंधी मांगों को लेकर झाविमो का धरना
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 29 Oct 2018 11:34 PM
ऐप पर पढ़ें

झाविमो की जिला समिति की ओर से सोमवार को बरहड़वा रेलवे स्टेशन परिसर में 15 सूत्री मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ने की। मौके पर स्टेशन प्रबंधक वाइपी सिन्हा को डीआरएम के नाम मांगपत्र सौंपा गया। धरना में झाविमो नेता लक्ष्मण रविदास, अनिल यादव, निखिल यादव, चौकीदार हांसदा, अमृत यादव, दिलीप रमानी, गोपाल प्रसाद प्रमाणिक, जगदीश रमानी, पंकज लाला, संतोष यादव, बीरू दास, सुशील मिश्रा, सैयद अख्तर, बिटी मुर्मू, मीना देवी, संजय यादव, विकास यादव, वीणा देवी, होपनामय हेंब्रम, अलाउदीन अंसारी आदि थे।प्रमुख मांगेंमुजफ्फरपुर-यंशवंतपुर ट्रेन को वाया बरहड़वा, साहिबगंज से हावड़ा इंटरसिटी, राजमहल-मानिकचक गंगा घाट के बीच रेल पुल, मिर्जाचौकी में पटना इंटरसिटी का ठहराव, करमटोला के निकट रक्शी स्थान पर हॉल्ट, बरहड़वा-पाकुड़ मुख्य रोड के लबदा के पास रेलवे ओवरब्रिज एनएच 80 के लिए, मालदा-हावड़ा इंटरसिटी का बोनीडंगा में ठहराव, बरहड़वा में ट्रेन व कोच इंडिकेटर की व्यवस्था, बरहड़वा से कृष्णानगर तक मायापुरी एक्सप्रेस का संचालन, जमालपुर-मालदा इंटरसिटी का बोनीडंगा, बाकुडी, तालझारी में ठहराव, राजमहल में रेल अस्पताल का संचालन, साहिबगंज से रांची तक इंटरसिटी और विक्रमशिला एक्सप्रेस को बरहड़वा तक विस्तार जैसी प्रमुख मांगें शामिल है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें