ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजअवैध वसूली की शिकायत एसपी से

अवैध वसूली की शिकायत एसपी से

पुलिस लाईन स्थित एसपी कार्यालय में शनिवार को राजमहल व उधवा के कोयला व्यवसायियों ने एसपी पी मुरुगन से कोयला वाहनों से राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर, राजमहल व राधानगर थाना पुलिस के द्वारा दलालों के माध्यम से...

अवैध वसूली की शिकायत एसपी से
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSun, 26 Nov 2017 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

पुलिस लाईन स्थित एसपी कार्यालय में शनिवार को राजमहल व उधवा के कोयला व्यवसायियों ने एसपी पी मुरुगन से कोयला वाहनों से राजमहल पुलिस इंस्पेक्टर, राजमहल व राधानगर थाना पुलिस के द्वारा दलालों के माध्यम से अवैध वसूली करने की शिकायत की है। व्यवसायी रज्जाक शेख, माशेर अली, ताहिर अली, अभिभूषण दास, अफरूद्दीन अली, तैमूर शेख समेत अन्य ने एसपी को बताया कि उनलोगों के द्वारा जीएसटी, ट्रेड लाइसेंस, टैक्स की भरपाई व माइनिंग चालान समेत सभी प्रक्रिया को पूरी कर कोयला लाया जाता है। लेकिन राजमहल में थाना, राजमहल इंस्पेक्टर व राधानगर थाना के द्वारा कथित रूप से धमकी देकर अवैध रूप से 500-600 रुपये वसूली की जाती है। वहीं एसपी पी मुरूगन ने उनलोगो को कार्रवाई का आश्वासन दिया। एसपी ने बताया कि अवैध वसूली की शिकायत मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें