ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजसोना चोर गिरोह की अवैध संपत्ति जब्त होगी

सोना चोर गिरोह की अवैध संपत्ति जब्त होगी

साहिबगंज जिले के सोना चोरों की संपत्ति को ईडी से जब्त कराने की दिशा में कार्रवाई होगी। उक्त बातें दुमका आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने शनिवार को यहां पत्रकार वार्ता में...

सोना चोर गिरोह की अवैध संपत्ति जब्त होगी
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 15 Sep 2018 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज जिले के सोना चोरों की संपत्ति को ईडी से जब्त कराने की दिशा में कार्रवाई होगी। उक्त बातें दुमका आईजी रंजीत कुमार प्रसाद ने शनिवार को यहां पत्रकार वार्ता में कही। आइजी ने कहा कि सोना चोरों की अकूत संपत्ति को जब्त करने के लिये जिला पुलिस जल्द ही रिपोर्ट तैयार कर ईडी को सौपेंगी। सोना चोरी करने वाले अकूत संपत्ति बनाने के लिये चोरी करते हैं। हालांकि जब इनके द्वारा चोरी किये गये संपत्ति को ही जब्त कर ली जाएगी तो वह चोरी करना ही छोड़ देंगे या फिर यहां से पलायन कर दूसरे राज्य चले जायेंगे। आईजी ने कहा कि संताल परगना क्षेत्र में अब भविष्य में जिस थाना क्षेत्र में मॉब लीचिंग की घटना होगी, वहां के थानेदार और संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि संताल में नक्सली गतिविधियों पर पुलिस नजर है। जल्द ही संताल से नक्सलियों का सफाया कर दिया जायेगा। मौके पर एसपी हृदीप पी जनार्दनन मौजूद थे। अपराध नियंत्रण पर आईजी ने दिए टिप्ससाहिबगंज। दुमका आईजी रंजीत कुमार प्रसाद के यहां पहुंचने पर पुलिस लाईन में सार्जेंट यशवंत लकड़ा ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद आईजी ने एसपी कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। बैठक में आईजी ने सभी पुलिस पदाधिकारी और थाना प्रभारियों को अपराध नियंत्रण के टिप्स दिये। आइ्रजी ने सभी थाना प्रभारियों को पूजा त्योहार में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया। मौके पर एसपी हृदीप पी जनार्दन, एसडीपीओ नवल शर्मा, सुनील कुमार, कुमार वेंकेटेश्वर रमण समेत सभी पुलिस इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें