20 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के भरा जाएगा इग्नू परीक्षा फॉर्म
साहिबगंज में इग्नू परीक्षा फॉर्म (जून 2025) 20 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के भरा जाएगा। विलंब शुल्क के साथ फॉर्म 21 अप्रैल से 27 मई तक भरे जा सकते हैं। जनवरी 2025 के लिए नव नामांकन और पुन: पंजीकरण की...

साहिबगंज। इग्नू क्षेत्रीय कार्यालय(देवघर) के निर्देश पर इग्नू परीक्षा फॉर्म( जून 2025) 20 अप्रैल तक बिना विलंब शुल्क के भरा जाएगा। यह जानकारी साहिबगंज कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र 3605 के समन्वयक डॉ. ध्रुव ज्योति कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने यह भी बताया कि 21 अप्रैल से 27 मई तक 1100 विलंब शुल्क के साथ भरा जाएगा । सत्रांत परीक्षा जून 2025 के लिए एसाइनमेंट वर्क 31 मार्च जमा होगा। वहीं जनवरी 2025 के लिए नव नामांकन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इसमें स्नातक, स्नातकोत्तर,डिप्लोमा कार्यक्रमों में नामांकन लेने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन के माध्यम से इग्नू की वेबसाइट से नामांकन ले सकते हैं । इधर, इग्नू में जनवरी 2025 सत्र के लिए पुन: पंजीयन 31 मार्च तक होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।