ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजहूल दिवस पर 26 को शुरू होगी पदयात्रा

हूल दिवस पर 26 को शुरू होगी पदयात्रा

गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल वैसी की बैठक रविवार को बेथल मिशन (बरहेट) में हुई। अध्यक्षता पूर्व विधायक थोमस सोरेन ने की। मौके पर आगामी 30 जून को होने वाले हूल दिवस पर चर्चा हुई। सोरेन ने बताया कि हूल...

हूल दिवस पर 26 को शुरू होगी पदयात्रा
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 11 Jun 2018 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

गोटा भारोत सिदो-कान्हू हूल वैसी की बैठक रविवार को बेथल मिशन (बरहेट) में हुई। अध्यक्षता पूर्व विधायक थोमस सोरेन ने की। मौके पर आगामी 30 जून को होने वाले हूल दिवस पर चर्चा हुई। सोरेन ने बताया कि हूल बैसी दुमा की ओर से आगामी 26 जून को दुमका के पोखरा चौक पर सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुबह नौ बजे पदयात्रा शुरू की जाएगी। पदयात्रा में विभिन्न राज्यों से आये प्रतिनिधियों के अलावा दुमका कमेटी व स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। निर्णय हुआ कि भोगनाडीह में हूल बैसी व अन्य सामाजिक संगठन मिलकर अलग मंच तैयार करेगा। इसकी जिम्मेवारी हूल वैसी के जिला संयोजक छवि हेम्ब्रम को सौपी गई है। शहीद स्थल पंचकठिया-बरहेट पथ को हूल डाहार व बरहेट-भोगनाडीह पथ को सिदो-कान्हू डाहार नामकरण की प्रकिया को पूरा करने का दायित्व वैसी की जिला कमेटी को सौपा गया।

बैठक में डॉ. सुशील मरांडी, किनु हेम्ब्रम, मार्शल टुडू, विष्णु उरांव, डॉ. एएम सोरेन, रिटायर्ड एडीएम ईजे सोरेन, भोजाय सोरेन, विनोद विंसेंट मुर्मू , मिकारल मरांडी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन छवि हेम्ब्रम ने किया। मौके पर सिदो बास्की, डीएम सोरेन, रमेश मुर्मू, सुनील मरांडी, हाबिल मुर्मू, डॉ. एएम सोरेन, देवीलाल हेम्ब्रम, निकोलस टुडू, सुनील रोबर्ट बसरा, देना मुर्मू, दिकु मुर्मू आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें