ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजघंटों बाधित रहा ट्रेन परिचालन

घंटों बाधित रहा ट्रेन परिचालन

तीनपहाड़ स्टेशन के बाबूपुर रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 192/3 व 192/4 के बीच बुधवार को दोपहर 12:25 बजे साइडिंग के दौरान मालगाड़ी का चार डब्बा बेपटरी हो गया। इस वजह से मेन लाइन में अप व डाउन में ट्रेनों...

घंटों बाधित रहा ट्रेन परिचालन
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजWed, 17 Oct 2018 09:12 PM
ऐप पर पढ़ें

तीनपहाड़ स्टेशन के बाबूपुर रेलवे फाटक के पास पोल संख्या 192/3 व 192/4 के बीच बुधवार को दोपहर 12:25 बजे साइडिंग के दौरान मालगाड़ी का चार डब्बा बेपटरी हो गया। इस वजह से मेन लाइन में अप व डाउन में ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार मालगाड़ी एक नंबर लाइन से निकल रही थी। उसी दौरान अप आउटर सिग्नल के पास मालगाड़ी के एक डब्बे का चक्का पटरी से उतर गया। हालांकि इसके बावजूद मालगाड़ी उसी तरह आगे बढ़ रही थी, तभी फाटक के आगे कुछ दूरी पर प्वाइंट के पास चार डब्बे का चक्का बेपटरी हो गया। इससे अप व डाउन मेन लाइन बाधित हो गया । उधर, घटना की सूचना तीनपहाड़ रेलवे स्टेशन को दी गई। सूचना मिलते ही स्टेशन प्रबंधक डीके साहा ने वरीय अधिकारी को दी। उसके बाद साहिबगंज टीआई के नीतीश कुमार, बरहरवा एसएसई के राणाप्रताप यादव व आरपीएफ के शेख सलाम मौके पर पहुंचे। टीआई ने चारों क्षतिग्रस्त डब्बे को छोड़ बाकी शेष मालगाड़ी को बाकुडीह भेजा। दोपहर 1.31 बजे डाउन मेन लाइन को चालू किया गया। एआरटी 2.15 बजे मौके पर पहुंच युद्ध स्तर पर अप लाइन चालू करने काम शुरू किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें