ट्रक के धक्के से बाइक सवार की मौत
कोटालपोखर में शनिवार रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक सवार सड़क पर घंटों तक घायल पड़ा रहा। मृतक की उम्र लगभग 32 वर्ष थी और उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 1 Dec 2024 05:27 PM
कोटालपोखर। पाकुड़-बरहरवा पथ पर शनिवार की रात कोटालपोखर थाना क्षेत्र के सीमावर्ती पाकुड़ थाना क्षेत्र के सेजा गांव के निकट सुनसान सड़क पर अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार को धक्का मार फरार हो गया। हादसे का शिकार बाइक सवार घंटों सड़क पर घायल पड़ा रहा। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत्तक की उम्र करीब 32 साल बतायी जा रही है। उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। युवक की बाइक (जेएच16ई4487) घटना स्थल पर गिरी थी। पाकुड़ थाना पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।