माधोपाड़ा गांव में डायरिया मरीज की पहचान देर रात लगा स्वास्थ शिविर
बरहड़वा के माधोपाड़ा गांव में डायरिया के मरीज की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रात्रिकालीन स्वास्थ्य निरीक्षण अभियान चलाया। डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में टीम ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया, संदिग्ध...

बरहड़वा। प्रखंड के माधोपाड़ा गांव में डायरिया के एक मरीज की पहचान के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्थिति को गंभीरता से लेते हुए गुरुवार की देर रात विशेष रात्रिकालीन स्वास्थ्य निरीक्षण अभियान चलाया। बरहरवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार के निर्देश पर यह कार्यक्रम हुआ। निरीक्षण टीम का नेतृत्व डॉ. दीपक कुमार ने किया। उन्होंने प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता का आकलन किया। टीम ने उन इलाकों का विशेष रूप से निरीक्षण किया, जहां डायरिया के संभावित मामले पाए गए थे। कुछ संदिग्ध मरीजों की मौके पर ही जांच की गई। एक व्यक्ति को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया।
मरीज को ओआरएस, आवश्यक दवाएं और साफ-सफाई से संबंधित परामर्श दिया गया। अभियान में बीपीएम दिनेश कुमार, बीएएम, लैब टेक्नीशियन समेत संबंधित पंचायत की मुखिया और स्थानीय सहिया भी मौजूद थीं। उधर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पंकज कर्मकार के निर्देश पर संबंधित ग्राम की सहिया द्वारा डायरिया प्रकोप को ध्यान में रखते हुए घर-घर भ्रमण कर संभावित मरीजों की पहचान, समुचित स्वास्थ्य परामर्श, एवं जरूरी दवाओं का वितरण किया गया। गांव के कुल 20 घरों का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल, व्यक्तिगत स्वच्छता, बासी भोजन से परहेज एवं ओआरएस के प्रयोग जैसे आवश्यक उपायों की जानकारी दी गई। बोरियो सीएचसी का आरडीडी ने किया औचक निरीक्षण बोरियो, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय स्वास्थ्य उपनिदेशक (दुमका) डॉ. चंद्र किशोर शाही ने साहिबगंज से दुमका जाने के क्रम में शुक्रवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। आरडीडी ने ओपीडी सेवा, दवा केंन्द्र, प्रसव केंन्द्र व लैब का निरीक्षण किया। इसके बाद सीएचसी के डॉक्टरों व कर्मचारियों के उपस्थिति पंजी की जांच की। हेड कलर्क गीता देवी से आवश्यक जानकारी ली। कई स्वास्थ्य कर्मियों के अवकाश का कारण जाना एवं आवेदन दिखाने को कहा। मौके पर सीएचसी प्रभारी डा. पंकज कुमार को कई दिशा निर्देश दिए । मौके पर डॉ. सुदामा साह, बीपीएम विष्णु भगत, एलटी मिठू गुप्ता, मगदीना आदि मौजूद थे । फोटो 1
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




