दिव्यांग बच्चों के लिए शिविर में किट का वितरण
झारखंड शिक्षा परियोजना के अंतर्गत विभिन्न स्कूलों में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन, जिसमें मेडिकल टीम ने जांच की और आवश्यक सामग्री का वितरण किया।
बोरियो, प्रतिनिधि झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत प्रखंड के विभिन्न स्कूलों के 3-18 साल के दिव्यांग बच्चों के लिए जांच शिविर का उद्घाटन बीडीओ नागेश्वर साव, सीओ विजय हेमराज कुजूर, आरटी रमेश कुमार एवं चिकित्सिकों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। शिविर में एलिम्को भुवनेश्वर की मेडिकल टीम ने दिव्यांग बच्चों की जांच की गयी। जांच के बाद अगले शिविर में आवश्यकता नुसार किट का वितरण किया जाएगा। आज के शिविर में 21 दिव्यांग बच्चों की जांच डॉ. मनोरंजन ओझा, डॉ. अरविंद कुमार, टेक्नेशियन शशीकांत, डाटा ऑपरेटर आकाश शर्मा के द्वारा की गयी। पूर्व में हुई जांच के बाद दिव्यांग बच्चों को जरूरत के अनुसार व्हील चेयर, ट्राई साईकिल, कान की मशीन, जूता सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर आटी रमेश कुमार, व्यूटी कुमारी, मो. मोतिउर, जेठा टुडू आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।