
मंगलहाट में पांच हजार कन्याओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा
संक्षेप: मंगलहाट में शारदीय नवरात्रि के अवसर पर 5000 कन्याओं द्वारा भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया। विधायक मोहम्मद ताजउद्दीन ने इस कलश यात्रा का शुभारंभ किया। श्रद्धालुओं ने गंगा जल और अन्य सामग्री से कलश...
मंगलहाट। शारदीय नवरात्रि शुरू होते ही क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया है। सोमवार को राजमहल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलहाट स्थित दूर्गा मंदिर परिसर से पांच हजार एक कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जहां राजमहल विधायक मोहम्मद ताजउद्दीन उर्फ एमटी राजा ने मंगलहाट स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित कलश यात्रा का फीता काटकर व नारियल फोड़कर शुभारंभ किए । पूजा समिति के सुभाष चंद्र दास, राजेश मंडल, विकास यादव, दुर्गा मंडल , श्रवण मंडल, दिलीप कर्मकार, शंकर साधन बोस, अजय दास, सहित अन्य ने विधायक को फूल माला, गुलदस्ता और अंग वस्त्र एवं चुनरी भेंट कर स्वागत किया ।
मौके पर झामुमो युवा मोर्चा जिला सचिव सह विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू , राजमहल सीओ मो युसूफ व थाना प्रभारी मोहम्मद हसनैन अंसारी को भी समिति के द्वारा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया । विधायक ने कहा कि मंगलहाट दुर्गा मंदिर में भव्य आयोजन कर दुर्गा पूजा मनाई जाती है । उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से समिति से उनका पुराना संबंध है, और पूजा एवं आयोजन में विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक पदाधिकारी सजगता पूर्वक कार्य करेंगे । माता शेरावाली का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु मलाहीटोला, डेढ़गामा, मुन्नापटाल गांव होते हुए कन्हैयास्थान नमामि गंगे घाट पहुंची। जहां कन्याओं ने कलश में गंगा जल, अक्षत, बेलपत्र, पुष्प आदि भरा और पुरोहित भोला मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश का संकल्प किया। जिसके बाद कलश यात्रा गंगा घाट से वापस दूर्गा मंदिर पहुंची। जहां समिति की ओर से श्रद्धालुओं के लिए शरबत, फल, मिठाई का प्रबंध किया गया । मौके पर सेंटू यादव, लोबिन मंडल, गोपाल, नगरदीप, प्रमोद प्रीतम,सिकेश साहा, सनोज मंडल, श्रवण मंडल, गोपाल चौधरी, विमल, व दर्जनों समिति के सदस्य उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




