रसोई गैस लोड ट्रक की चपेट में आने से तीन कर्मी बाल-बालक बचे
बोरियो में एक रसोई गैस लोडेड ट्रक की चपेट में आने से तीन ब्लॉक कर्मी बाल-बाल बच गए। घटना के समय, वे बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। ट्रक तेज गति से गलत दिशा में आ रहा था, जिससे कर्मियों को कूदकर अपनी जान...

बोरियो, प्रतिनिधि। साहिबगंज- गोविंदपुर स्टेट हाइवे के बोरियो काजल पेट्रोल पंप के पास रसोई गैस लोडेड ट्रक की चपेट में आने से बुधवार की शाम को तीन ब्लॉक कर्मी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार प्रधान लिपिक पीके पासवान, कंप्यूटर ऑपरेटर सन्नी कुमार एवं मुन्ना पासवान तीनों ब्लॉक कार्यालय से अपने कार्य निपटा कर दो बाइक में सवार होकर अपने घर साहिबगंज की ओर लौट जा रहे थे। इसी दौरान साहिबगंज- गोविंदपुर स्टेट हाइवे के बोरियो स्थित पेट्रोल पंप के पास रसोई गैस लोडेड ट्रक साहिबगंज की ओर तेज गति से गलत दिशा में आ रहा था। इसी दौरान अचानक बाइक के आगे ट्रक(डब्ल्यूबी 67ए 2735) आने से बाइक से कुदकर तीनों कर्मी ने अपनी जान बचाई।
तीनों कर्मियों को आंशिक चोट आई है। बोरियो थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही ट्रक को जब्त कर थाना ले आई। बिजली चोरी मामले में 7 पर केस राजमहल, प्रतिनिधि। बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से राजमहल विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल की ओर से सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान एई पूरन चंद्र घासी व जेई चंदन कुमार ने छापेमारी कर हरमल्ली टोला से एक एवं लखीपुर से 6 व्यक्ति को हुक लगाकर एवं मीटर बाईपास कर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा। इस मामले को लेकर 7 लोगों पर केस दर्ज कराया है ।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




