फुटबॉल मैच का उद्घाटन,पहली जनवरी को मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन 1 जनवरी को गोदायढाब फुटबॉल मैदान में हुआ। तालझारी ने कोबोर घुटू को 0-2 से हराया। मुकेश टीम गोड्डा और एफसी हरिनकोल का मैच ड्रॉ रहा। 16 टीमें टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं।...

फुटबॉल मैच का उद्घाटन,पहली जनवरी को मैदान में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम तालझारी । मिलन फुटबॉल क्लब की ओर से नए साल पर गोदायढाब फुटबॉल मैदान में संचालित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन सोमवार को मुखिया मती बेसरा व थाना के एसआई कृष्णा प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। पहला मैच कोबोर घुटू और तालझारी के बीच हूआ जिसमें 0-2 से तालझारी जीता। दूसरी पारी में मुकेश टीम गोड्डा और एफसी हरिनकोल के बीच खेल ड्रॉ होने के कारण प्लेंटी में गोड्डा एक दो से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचा। मिलन फुटबॉल क्लब के अध्यक्ष डैनी मरांडी ने बताया कि 16 टीम ने एंट्री ली है। पहली जनवरी को मैदान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। खेल के फाइनल मैच दो जनवरी को होगा। प्रथम पुरस्कार एक लाख और द्वितीय पुरस्कार 80 हजार रुपए नगद राशि कमेटी की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा। सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों टीमों को 20-20 हजार नगद राशि पुरस्कार दिया जाएगा। कोलकाता रेफरी एसोसिएशन के अनिल टुडू और झारखंड रेफरी एसोसियेशन के विनय हेम्ब्रम, धोनेस मुर्मू, बरनावास मुर्मू और कॉमेंटेटर बड़का सुरेन, भीम सेंट मुर्मू, समिति के सचिव सुमित हांसदा, उपसचिव जॉन हेम्ब्रम, सत्तार अंसारी, समसुल हक सहित खेल को सफल बनाने में सहयोग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।