ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजहरिणचारा गांव के पास टेम्पो पलटने से पांच घायल

हरिणचारा गांव के पास टेम्पो पलटने से पांच घायल

बोरियो। बोरियो- तीनपहाड़ मुख्य पथ के हरिणचारा स्कूल के पास गुरूवार को टेम्पो पलटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज यहां सीएचसी में कराया...

हरिणचारा गांव के पास टेम्पो पलटने से पांच घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजFri, 17 Sep 2021 05:41 AM
ऐप पर पढ़ें

बोरियो। बोरियो- तीनपहाड़ मुख्य पथ के हरिणचारा स्कूल के पास गुरूवार को टेम्पो पलटने से पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज यहां सीएचसी में कराया गया। घायलों में टेम्पो चालक बड़का सोरेन (38), लखीराम हेम्रम(30), संतोष कुमार (32), चुड़का मुर्मू(45), मुंशी किस्कू(35) आदि शामिल हैं। घायलो में दो की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। टेम्पो चालक बड़का सोरेन एंव लखीराम हेम्रम को रेफर किया गया। घायल मुंशी किस्कू ने बताया कि वे लोग तीनपहाड़ वृंदावन से इटहरी (गोड्डा) जा रहे थे। सड़क के किनारे रखे गर्दी में टेम्पो का चक्का चढ़ जाने से गाड़ी असंतुलित होकर पलट गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े