Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFarmer Accuses Shopkeeper of Selling Duplicate Fertilizer in Barhet

नकली खाद बेचने का आरोप

बरहेट के बरमसिया गांव के किसान दौलत मोमीन ने दुकानदार पर डुप्लीकेट खाद बेचने का आरोप लगाया है। किसान ने 1700 रुपए में डीएपी, 1800 रुपए में पोटास और 370 रुपए में यूरिया खरीदी थी। जब खाद खेत में डाला...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 26 July 2025 12:09 AM
share Share
Follow Us on
नकली खाद बेचने का आरोप

बरहेट । प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया गांव के दौलत मोमीन ने एक खाद दुकानदार पर दुकान में डुप्लीकेट खाद बेचने का आरोप लगाया है। किसान दौलत अंसारी ने बताया है कि उसने उपरोक्त दुकान से धान में खाद डालने के लिए 1700 रुपए कीमत की दर से तीन बोरा डीएपी, पोटास का 1800 रु.और 6 बोरी यूरिया का 370 रुपये की दर से लिया था । शुक्रवार को जब खेत में खाद डाला तो 2 घंटे हो जाने के बाद भी खाद गला ही नहीं । इससे पहले भी खाद लिया था और खेत में डाला था लेकिन तुरंत खाद गल कर मिट्टी और पानी में मिल गया था।

इधर,दुकानदार का कहना है कि यह आरोप बिल्कुल गलत है। उसने कोई डुप्लीकेट खाद नहीं बेचा है। जांच से साफ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।