Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsFair Price Dealers Demand Extension for Grain Distribution in Sahibganj
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीसी को सौंपा ज्ञापन

संक्षेप: साहिबगंज में फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन ने डीसी से मिलकर केंद्र सरकार से समय विस्तार की मांग की। जुलाई का अनाज 25 से 30 डीलरों के पास पड़ा है, जिससे वितरण प्रभावित हो रहा है। डीलरों ने गोदाम में...

Sat, 26 July 2025 12:14 AMNewswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंज
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को अध्यक्ष जयप्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में डीसी से मिल कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मुख्य रूप से केंद्र सरकार से समय विस्तार की मांग की गई। जुलाई का अनाज लगभग 25 से 30 डीलरों के यहां पड़ा हुआ है, लेकिन समय विस्तार नहीं मिलने से वितरण प्रभावित हो रहा है। ज्ञापन के माध्यम से समय विस्तार की मांग की गई। यह भी कहा गया है की अगर अति शीघ्र गोदाम में एक माह का खाद्यान्न केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया तो प्रत्येक महीना लाभुक राशन उठाव से वंचित रह जाएंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

डीलरों ने समय पर खाद्यान्न देने की मांग की,ताकि निर्धारित समय तक वितरण हो सके। वहीं बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए वितरण में कुछ छूट की मांग की गई। अच्छी गुणवत्ता का राशन देने की मांग की गई। मौके पर अनवर अली, महेंद्र पासवान, भगवान जोशी, अशोक शाह ,कैलाश यादव ,बासुकीनाथ यादव ,संजय मंडल ,अनीता दयाल ,अभिलाषा पोपली ,भोला ,जमीरउद्दीन, मनोज चौधरी, यदु , मदन पासवान आदि डीलर मौजूद थे।