ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजराशन,पेंशन व आवास के आवेदन पर सात दिनों के अंदर करें निष्पादन: डीसी

राशन,पेंशन व आवास के आवेदन पर सात दिनों के अंदर करें निष्पादन: डीसी

राशन,पेंशन व आवास के आवेदन पर सात दिनों के अंदर करें निष्पादन: डीसी साहिबगंज/उधवा।...

राशन,पेंशन व आवास के आवेदन पर सात दिनों के अंदर करें निष्पादन: डीसी
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 04 Dec 2021 10:50 PM
ऐप पर पढ़ें

राशन,पेंशन व आवास के आवेदन पर सात दिनों के अंदर करें निष्पादन: डीसी

साहिबगंज/उधवा। आपके अधिकार, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को जिले के पांच प्रखंड के पांच पंचायत में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मौके पर ग्रामीणोंे की समस्या सुन ऑन द स्पॉट समाधान किया गया। जानकारी के मुताबिक मंडरो प्रखंड के कोड़ी खुटौना , साहिबगंज प्रखंड के मखमलपुर उत्तर, पतना प्रखंड के केंदुआ, उधवा प्रखंड के पतौड़ा व राजमहल प्रखंड के गुणीहारी पंचयात के पंचायत भवन में शिविर लगाया गया। उधवा में पतौड़ा में मुख्य रुप से डीसी राम निवास यादव,एसपी अनुरंजन क्रिस्पोटा, डीएफओ मनीष तिवारी, एसडीओ रोशन कुमार साह आदि मौजूद थे। डीसी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों द्वारा आवास,पेंशन व राशनकार्ड के लिए दिए गए आवेदन पर बीडीओ-सीओ को सात दिनों के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में डीसी व एसपी ने बाल विकास परियोजना की ओर दिव्यांगों के बीच दो ट्राइ साइकिल व एक व्हील चेयर का वितरण किया। मौके पर बीडीओ राहुल देव, सीओ विक्रम महली,मुखिया सोना टुडू,बीईईओ श्रीकान्त शितेन्शू,बीपीओ गगन बापू, झामुमो के प्रो.नजरुल इस्लाम, अनवारूल हक,घीसु शेख, कांग्रेस के ऐनुल हक अंसारी, भाजपा के सुनील प्रमाणिक आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें