मैट्रिक-इंटर के रिजल्ट सुधार में सहयोग करेगा शिक्षा कवच: डीसी
साहिबगंज में समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक में डीसी हेमंत सती ने मैट्रिक और इंटर परीक्षा के परिणाम को बेहतर बनाने पर चर्चा की। इसके लिए 10 सालों के प्रश्न पत्रों के आधार पर तैयारी करने और...
साहिबगंज। समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षात्मक बैठक डीसी हेमंत सती ने गुरूवार को समाहरणालय में की। बैठक के दौरान जिला का मैट्रिक व इंटर परीक्षा का रिजल्ट कैसे बेहतर हो इस पर चर्चा हुई। इसे लेकर बीते 10 सालों के उपरोक्त परीक्षा के प्रश्न पत्र जिसे शिक्षा कवच कहा जाता है उसी के आधार पर तैयारी कराने को कहा गया। इसके लिए परीक्षार्थियों का एक व्हाट्सअप ग्रुप बना कर सहयोग किया जायेगा। इस में प्रत्येक विषय के शिक्षक अपने से परीक्षा को लेकर विषयवार कंटेंट को लेकर 10-15 मिनट का वीसी कर जानकारी देंगे। आगाम 15 दिनों तक रोजाना शाम पांच बजे जिला के 107 हाई स्कूलों से वीडीयो कांफ्रेंसिंग संवाद करते बच्चों की तैयारी का अनुश्रवण किया जायेगा। जिला को परीक्षा परिणाम में हरहाल में राज्य के टॉप टेन में लाना है इसकी हिदायत डीसी ने दी। इस बार 90 प्रतिशत रिजल्ट हो इसके लिए शिक्षा विभाग को हरसंभव प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। इसे लेकर 30 जनवरी को सभी बीईईओ व बीपीओ के साथ डीसी बैठक करेंगे और प्रगति की समीक्षा करेंगे। वहीं प्लस टू स्कूलों की स्थिति पर चर्चा के दौरान वहां मौजूद संसाधन की जानकारी ली। डीसी ने सभी बीईईओ को प्लस टू स्कुलों के लिए जरुरी कमरा सहित अन्य संसाधन को लेकर एक प्रस्ताव बना कर देने का निर्देश दिया। मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कार्यों की समीक्षा भी हुई। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाना तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य छात्रों तक पहुंचाने आदि पर भी चर्चा हुई। बैठक में डीईओ दुर्गानंद झा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव, एडीपीओ विजय कुमार, बीईईओ तरुण कुमार घाटी, एपीओ संजय कुमार तिवारी व कुमारी डॉली, एमआईएस मनीष कुमार सहित कई थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।