Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsDurga Puja Immersion Ceremony in Kotalpokhar Amidst Festivities
नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई
कोटालपोखर में नवरात्रि एवं दशहरा मेला संपन्न होने के बाद दुर्गा पूजा समिति ने मां दुर्गा का विसर्जन किया। इस अवसर पर महिलाओं ने सिन्दूर खेला और सभी ने एक-दूसरे को विजयादशमी की बधाई दी। बारिश के बावजूद...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 4 Oct 2025 04:31 PM

कोटालपोखर। नवरात्रि एवं दशहरा मेला संपन्न होने के बाद शनिवार को कोटालपोखर दुर्गा पूजा समिति ने गाजे बाजे के साथ मां दुर्गा की जयकारा लगाते पुरे बाजार में भ्रमण कराते पास स्थित तलाब में विसर्जन कर दिया। इस विदाई बेला में महिलाओं ने सिन्दूर खेला तथा सभी बड़े- बुजुग, युवक ने आपस गुलाल खेल आपसी प्रेम , विजयादशमी बधाई दी । मां के अंतिम विदाई वेला में सभी भक्त श्राद्धालूओ की आंखों में डबडबा गयी थी । क्षेत्र में बारिश होने बाबजुद महिला पुरुष भक्तों ने विसर्जन जुलूस में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । वहीं विसर्जन जुलूस में स्थानीय पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




