फरवरी तक पूरा होगा साहिबगंज रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण: डीआरएम
साहिबगंज में, मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने अमृत भारत स्टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने फरवरी 2025 में कार्य पूर्ण होने की उम्मीद जताई। इसके साथ ही, स्टेशन के पास...

साहिबगंज। मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने बुधवार को साहिबगंज में अमृत भारत स्टेशन के तहत हो रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फरवरी 2025 में रेलवे स्टेशन का कार्य पूर्ण हो जाने की उम्मीद है। निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कहा कि साहिबगंज में अमृत भारत स्टेशन के तहत पहले फेज का कार्य अभी कुछ बाकी है। जल्द ही पूरा होगा। इधर डीआरएम ने क्रू रनिंग रूम का भी जायजा लिया। मौके पर सीनियर डीसीएम अंजन, डीएससी ए के कुल्लू, सीनियर डीईई चंद्र कुमार पटेल, सीनियर डीएसटीई आदित्य अंबर, सीनियर डीओएम/एमएलडीटी अमरेंद्र कुमार मौर्य, सीनियर डीएमई रत्नेश कुमार, डीएफएम प्रवीण कुमार, डीपीओ इंद्रजीत, सीपी एम/ जीएस यू आर वी नागरले, डीईई भीमराज धन्ना, स्टेशन प्रबंधक हर्षराज पाठक, आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू आदि थे। इससे पहले डीआरएम स्पेशल सैलून से सकरीगली स्टेशन पहुंच लोडिंग साइडिंग का निरीक्षण किया।
स्क्रीनिंग मशीन चालू करने की तैयारी
साहिबगंज रेलवे स्टेशन के पूछताछ केंद्र के पास यात्रियों की सामान जांच के लिए लगाई गई स्क्रीनिंग मशीन बन्द रहने पर डीआरएम ने कहा कि इसमें कुछ तकनीकी खराबी के चलते बंद है। इसे ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है। अन्यथा नया लगाने का प्रयास किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।