ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजरिमझिम तो कभी झमाझम बारिश, बिजली गुल

रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश, बिजली गुल

साहिबगंज व आसपास के इलाके में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बीच दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही। शहर के दो नम्बर...

रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश, बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजWed, 26 Jul 2017 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज व आसपास के इलाके में मंगलवार को दूसरे दिन भी बारिश होती रही। कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश से आम जन-जीवन प्रभावित हो गया। बारिश के बीच दिनभर बिजली की आंख-मिचौनी जारी रही। शहर के दो नम्बर फीडर में सुबह करीब पांच घंटे तक बिजली कटी रही। इस वजह से लोग टीवी पर नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का सीधा प्रसारण नहीं देख सके। उधर, बारिश के चलते शहर के नीचले इलाके में पानी जमा हो गया है। सीवरेज सिस्टम के चलते खोदी गई सड़क पर चलना मुश्किल हो रही है। कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम विशेषज्ञ डॉ. एके झा के अनुसार मंगलवार को जिले भर में 22 एमएम बारिश हुई है। बुधवार को भी अच्छी बारिश की संभावना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें