ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजडॉ़ सरिता ने पत्र लिख आरोपों को गलत बताया

डॉ़ सरिता ने पत्र लिख आरोपों को गलत बताया

सीएचसी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू ने 11 जून को सूबे के स्वास्थ मंत्री को पत्र लिख उनपर लगाए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। डॉ़ टुडू ने पत्र में लिखा है कि सीएचसी में मात्र दो डॉक्टर...

डॉ़ सरिता ने पत्र लिख आरोपों को गलत बताया
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 11 Jun 2018 10:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सीएचसी की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सरिता टुडू ने 11 जून को सूबे के स्वास्थ मंत्री को पत्र लिख उनपर लगाए आरोपों को बेबुनियाद करार दिया है। डॉ़ टुडू ने पत्र में लिखा है कि सीएचसी में मात्र दो डॉक्टर हैं।

इनमें एक रांगा से प्रतिनियुक्त हैं। मै रोस्टर के मुताबिक ड्यूटी करती हूं। रोस्टर पर रात में भी ड्यूटी देती हूं । पुलिस केस भी देखती हूं और समय पर जब कभी न्यायालय जाना पड़ता है तो अपने खर्च से ही न्यायालय में भी उपस्थित होती हूं। सीएचसी में बंध्याकरण के लिए लगाए जाने वाले कैम्प में भी ऑपरेशन करती हूं। इसकी पुष्टि मेरी उपस्थिति पंजी से की जा सकती है।

उन्होंने पत्र में लिखा है ...मैं एक आदिवासी डॉक्टर हूं । पूर्व से भी मेरे उपर ऐसे आरोप लगाए गए हैं पर कभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। ड्यूटी के बाद मैं मरीज देखती हूं क्योकि मुझे एनपीए नहीं दिया जाता।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें