जिला शिक्षा विभाग के कार्य व योजना की हुई समीक्षा
साहिबगंज में, डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला शिक्षा विभाग और परियोजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाना और...

साहिबगंज। समहरणालय सभागार में जिला शिक्षा विभाग व जिला शिक्षा परियोजना के कार्यों की समीक्षा डीसी हेमंत सती की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई। मौके पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के कार्यों पर भी चर्चा की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना, बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण स्तर को बेहतर बनाना तथा सरकारी योजनाओं का लाभ सभी योग्य छात्रों तक पहुंचाना है। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को शिक्षा क्षेत्र में चल रहे कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीसी ने सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ाने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें और छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार को लेकर पदाधिकारियों को निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि जिले के परीक्षा परिणामों का स्तर सुधारना प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि “किसी भी परिस्थिति में परीक्षा परिणाम 23वां और 24वां स्थान पर नहीं आना चाहिए। बैठक के दौरान डीसी ने जिले के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों को पिछले 10 साल के परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों का अध्ययन कराएं। इससे बच्चों को परीक्षा के पैटर्न को समझने और मजबूत तैयारी करने में मदद मिलेगी और फिर परिणाम प्रतिशत में वृद्धि हो सकेगी। पुराने प्रश्न पत्रों का विश्लेषण और अभ्यास करना छात्रों को परीक्षा के महत्वपूर्ण विषयों और सवालों को समझने में मदद करेगा। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मण यादव सहित सभी बीईईओ, बीपीओ आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।