शिक्षा अनुदेशक कर्मचारी संघ की बैठक में चार सूत्री मांग पर चर्चा
बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो के राजा होटल परिसर में व्यस्क सह अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मांगन साह...
बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो के राजा होटल परिसर में व्यस्क सह अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक कर्मचारी संघ की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता मांगन साह (गोड्डा) ने की। बैठक में चार सूत्री मांगों पर चर्चा हुई। बैठक में विश्वनाथ सेन ने बताया कि सरकार से अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक व अनुदेशिकाओं को चतुर्थवर्गीय पदों पर समायोजन करने, कार्य किया हुआ बकाया मानदेय भुगतान करने, मृत अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक व अनुदेशिकाओं के आश्रितों की रक्षा करने एवं उम्र समाप्त अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों को पेंशन देने की मांग की गई। मौके पर जय प्रकाश दास, गंगाधर महतो, सरोजिनी सोरेन, किरण देवी (गोड्डा), मंजू देवी, दिलोनी हेम्ब्रम, फ्रांस्सिका बास्की, देव कुमारी मालतो, रूबी दास, अब्दुल सलाम अंसारी आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।