Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजDiscussion on arresting absconding warrants and settling pending cases

फरार वारंटियों की गिरफ्तारी व लंबित केस निपटाने पर चर्चा

राजमहल। अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में रविवार को एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई। मौके पर एसडीपीओ ने थाना...

फरार वारंटियों की गिरफ्तारी व लंबित केस निपटाने पर चर्चा
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 4 Aug 2024 04:45 PM
हमें फॉलो करें

राजमहल। अनुमंडल पुलिस कार्यालय कक्ष में रविवार को एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई। मौके पर एसडीपीओ ने थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने और छापेमारी करने का निर्देश दिया। सभी लंबित मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित निष्पादन करने, पुराने व फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा। गड़बड़ी फैलाने वाले तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने की बात कही। रात्रि गश्ती बढ़ाने, वाहन चेकिंग करने आदि पर विशेष रूप से कार्य करने की बात कही है। मौके पर पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा, राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, तालझारी थाना प्रभारी अमन कुमार मिंज, तीनपहाड़ थाना प्रभारी मो. शाहरुख, राजमहल महिला थाना प्रभारी पूजा कुमारी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें