ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजदेसी कट्टा, सिक्सर व 10 चक्र गोली बरामद, पांच धराए

देसी कट्टा, सिक्सर व 10 चक्र गोली बरामद, पांच धराए

साहिबगंज। राजमहल में सीवरेज कम्पनी के स्टॉफ से लूटपाट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से पांच आरोपियों को दबोच लिया...

देसी कट्टा, सिक्सर व 10 चक्र गोली बरामद, पांच धराए
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजThu, 02 Dec 2021 08:40 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज। राजमहल में सीवरेज कम्पनी के स्टॉफ से लूटपाट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद से पांच आरोपियों को दबोच लिया है। उनके पास से एक देसी कट्टा, एक सिक्सर, 7 एमएम की नौ जिंदा कारतूस, 8 एमएम की एक कारतूस के अलावा सीवरेज कम्पनी के स्टाफ से लूटे गए दो मोबाइल , अन्य संदिग्ध मोबाइल, लूटा गया ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, टार्च व पर्स बरामद किया है। इस मामले में बीते 24 नवम्बर को बिहार के समस्तीपुर के सिकंदर दास की शिकायत पर राजमहल थाना में केस दर्ज हुआ था। एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने बताया कि केस दर्ज होने के बाद पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल के सदस्यों ने इस मामले में मो. तजमूल शेख (नया बस्ती राजमहल), जुल्फीकार अंसारी(नया बस्ती राजमहल),कासीम शेख (मैना तालाब) , अमन सब्जी (मैना तालाब) व मो. सोहराब अंसारी(पुन्नीटोला, राजमहल) को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि कासीम शेख उर्फ कासीम अली के विरूद्ध पाकुड़ नगर थाना में जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज है। एसपी ने बताया कि सिंकदर में वर्तमान में राजमहल के तीनपहाड़ मोड़ स्थित दत्ता कॉलोनी में किराए पर रहता है। 23 नवम्बर की रात करीब 11:45 बजे राजमहल के हाटपाड़ा रेलवे फाटक के पास सिकंदर दास अपने तीन अन्य सहयोगी के साथ सीवरेज सफाई का काम करवा रहा था। उसी दौरान अज्ञात चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उनसे नकदी, मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस,आधार कार्ड,ट्रैक्टर का चाबी, एटीएम कार्ड, पर्स आदि लूट लिया था।

फोटो 11, धराए आरोपियों के बारे में जानकारी देते एसपी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें